चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं. इस अचानक हुए हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया. जनरल रावत ने सेना के विकास में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने समय-समय पर चीन और पाकिस्तान को लेकर सख्त बयान दिए थे जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
चीन को बताया था सबसे बड़ा खतरा
जनरल रावत पाकिस्तान के मुकाबले चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते थे. उन्होंने 13 नवंबर 2021 को ही कहा था कि भारत की सुरक्षा के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा है.
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, 'भारत की सुरक्षा में चीन सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. पिछले साल चीन से लगते सीमावर्ती इलाकों में लाखों जवानों और हथियारों की तैनाती की गई है. उनका जल्द बेस की तरफ लौटना मुश्किल है. भारत और चीन के बीच 13 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन आपसी भरोसे की कमी की वजह से सीमा विवाद सुलझ नहीं पा रहा है.'
बिपिन रावत के इस बयान पर चीन बेहद ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. चीन ने इस बयान को खतरनाक बताया था.
'चीन के सामने मजबूती से खड़ा है भारत'
अप्रैल 2021 में जनरल रावत ने रायसीना डायलॉग में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कहा था कि चीन अपनी हर बात मनवाना चाहता है लेकिन भारत उसके सामने मजबूती के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा था, 'चीन चाहता है 'माय वे ऑर नो वे'. वो अपनी हर बात मनवाना चाहता है. भारत उसके सामने मजबूती के साथ खड़ा है. भारत ने साबित किया है कि किसी भी तरह का दबाव डालकर उसे पीछे नहीं धकेला जा सकता है.'
पीओके को लेकर चेताया था पाकिस्तान को
जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुख रहते हुए पीओके पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था. उन्होंने कहा था, 'जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो इसमें पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र भी शामिल हैं. पीओके इसलिए अवैध कब्जे वाला क्षेत्र है क्योंकि इस पर हमारे पड़ोसियों ने अवैध तरीके से कब्जा किया है. अवैध कब्जा वाले इलाके को पाकिस्तान नहीं, आतंकवादी नियंत्रित करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा था, 'पीओके आतंकियों के द्वारा नियंत्रित है. पाकिस्तान आगे भी जम्मू-कश्मीर में 'छद्म युद्ध' जारी रखेगा. वो पंजाब समेत देश के बाकी हिस्सों में भी समस्या पैदा करेगा जिसकी वो लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन हमारी सेना उसे सफल नहीं होने देगी.'
'पाकिस्तान के विरुद्ध हमारी सेना है तैयार'
जनरल रावत ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान के विरुद्ध हमारी सेना तैयार है. उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान को हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ करने का प्रयास करने दें, और हमारे सशस्त्र बल बिल्कुल अलग तरह से उसकी प्रतिक्रिया देंगे. हमारे साथ राजनीतिक इच्छाशक्ति है.'
पाकिस्तान-चीन के विरुद्ध युद्ध की तैयारी पर जनरल ने कही थी ये बात
सितंबर 2017 में डोकलाम स्टैंड ऑफ के एक हफ्ते बाद जनरल रावत ने सेना प्रमुख रहते हुए पाकिस्तान-चीन को लेकर भारत को आगाह किया था. उन्होंने कहा था, 'भारत को चीन और पाकिस्तान के साथ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है.'