scorecardresearch
 

गाजा: संघर्षविराम के बावजूद गोलीबारी, अब तक 1106 मौतें

ईद के त्योहार से पहले 24 घंटे के संघर्ष विराम को शुरू में खारिज करने के बाद हमास रविवार को इसके लिए राजी हो गया. लेकिन संघर्षविराम के बावजूद इजरायल और हमास के बीच गोलीबारी हुई. 20 दिनों से चले आ रहे संघर्ष में 1,060 से ज्यादा फलस्तीनी और इजरायल के 46 सैनिक मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
Gaza crisis
Gaza crisis

ईद के त्योहार से पहले मानवीय जरूरत को लेकर गाजा में संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले 24 घंटे के संघर्ष विराम को शुरू में खारिज करने के बाद हमास रविवार को इसके लिए राजी हो गया. लेकिन संघर्षविराम के बावजूद इजरायल और हमास के बीच गोलीबारी हुई. 20 दिनों से चले आ रहे संघर्ष में 1,060 से ज्यादा फलस्तीनी और इजरायल के 46 सैनिक मारे जा चुके हैं. इनमें एक भारतीय मूल का सैनिक भी शामिल है.

Advertisement

हमास प्रवक्ता समी अबू जुहरी ने एक बयान में बताया, 'रमजान की समाप्ति के मौके की तैयारियों और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता और हमारे लोगों के जीवन की जरूरतों को लेकर हम फलस्तीनी धड़ों के साथ रविवार दोपहर दो बजे से 24 घंटे के संघर्ष विराम के लिए राजी हो गए हैं.' बहरहाल, संघर्षविराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध को हमास की ओर से ठुकराने के बाद इजरायल ने गाजा पर फिर हमले किए.

इजरायल ने शनिवार देर रात संघर्ष विराम को 24 घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी लेकिन हमास ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि गाजा से इजरायली सैनिकों और टैंकों की वापसी के बगैर कोई संघर्ष विराम वैध नहीं होगा और विस्थापितों के घर लौटने पर वह, इजरायल पर सिर्फ रॉकेट हमलों को कुछ समय के लिए रोकेगा.

Advertisement
Advertisement