इजरायल-हमास के बीच चार दिनों का संघर्ष विराम खत्म एक दिन के लिए और बढ़ गया है. कतर के विदेश मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ये मानवीय विराम एक अतिरिक्त दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. कतर ने दो अतिरिक्त दिनों के लिए मानवीय विराम बढ़ाने के लिए फिलिस्तीनी, इजरायली पक्षों के बीच समझौते की घोषणा की. वहीं इजरायली सेना ने भी कहा है कि मध्यस्थ के तौर पर संघर्ष विराम के प्रयास जारी रहेंगे.
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सभी बंधकों की वापसी, हमास के खात्मे और यह वादा करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गाजा अब इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.
75 से अधिक बंधक रिहा
इजरायल और हमास सीजफायर के दौरान बुधवार को हमास ने 16 बंधकों को रिहा किया था. सीजफायर के तहत हमास बीते छह दिनों में 75 से अधिक बंधकों को रिहा कर चुका है. कतर की मध्यस्थता की वजह से हुए इस सीजफायर के तहत बुधवार को रिहा किए गए बंधकों में नाबालिग और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके साथ ही इस समझौते से इतर दो रूसी नागरिकों और थाईलैंड के चार नागरिकों को भी रिहा किया गया है.
बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए.कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की अवधि दो दिन और बढ़ा दिया गया था.
दुनिया के कई देशों के नागरिक हैं बंधक
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच बीते शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास ने पहली खेप में 25 बंधकों को रिहा किया था.हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं. बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिक भी हैं. ज्यादातर बंधक वो हैं, जो 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे. हमास ने यहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था.