scorecardresearch
 

ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था मशहूर बॉडीबिल्डर, तभी आया हार्ट अटैक, हुई मौत

सेड्रिक मैकमिलन (Cedric McMillan) एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर होने के साथ-साथ यूएस आर्मी के इंस्ट्रक्टर (US Army Instructor) भी थे. उन्होंने 2017 में अर्नोल्ड क्लासिक बॉडीबिल्डिंग टाइटल (Arnold Classic Bodybuilding Title) को जीतकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं.  

Advertisement
X
बॉडीबिल्डर सेड्रिक मैकमिलन का निधन (Photo: Getty)
बॉडीबिल्डर सेड्रिक मैकमिलन का निधन (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएस आर्मी में भी दे चुके हैं ट्रेनिंग
  • 44 साल की उम्र हुआ निधन

मशहूर बॉडीबिल्डर सेड्रिक मैकमिलन (Cedric McMillan) का 44 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेडमिल पर रनिंग करते वक्त हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था. मैकमिलन हृदय संबंधी और लॉन्ग कोविड (Long Covid) की परेशानियों से भी जूझ रहे थे. बॉडीबिल्डर के निधन की खबर उनके एक स्पॉन्सर ने दी. 
 
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले सेड्रिक मैकमिलन एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर होने के साथ-साथ यूएस आर्मी के इंस्ट्रक्टर (US Army Instructor) भी थे. उन्होंने 2017 में अर्नोल्ड क्लासिक बॉडीबिल्डिंग टाइटल (Arnold Classic Bodybuilding Title) को जीतकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं.  

Advertisement

ट्रेडमिल पर आया था हार्ट अटैक 

Generation Iron की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉडीबिल्डर मैकमिलन को ट्रेडमिल पर रनिंग करते वक्त हुए हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. बताया गया की मैकमिलन लंबे समय तक COVID-19 से पीड़ित थे. 2020 में रिकवर होने के बाद भी लॉन्ग कोविड से जुड़ी परेशानी झेल रहे थे. इसके अलावा उन्हें हृदय संबंधी समस्या भी थी. वो एक-दो बार अस्पताल में भर्ती भी हुए थे. 

अर्नोल्ड क्लासिक बॉडीबिल्डिंग टाइटल जीतने के बाद मैकमिलन (Getty)

28 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मैकमिलन ने अपने शरीर से जुड़ी कुछ दिक्कतों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं किसी कारण से खाना अंदर नहीं रख सकता. जब भी कुछ खाता-पीता हूं हिचकी आनी शुरू हो जाती है. पेट के अंदर कुछ भी नहीं रुक पाता.' 

Advertisement

मैकमिलन को स्पॉन्सर करने वाली एक कंपनी (Black Skull USA) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की. कंपनी ने लिखा कि हमें आपको सूचित करते हुए खेद है कि हमारे मित्र और भाई सेड्रिक मैकमिलन का आज निधन हो गया. एक एथलीट, दोस्त और पिता के रूप में सेड्रिक बहुत याद आएंगे. 

Advertisement
Advertisement