scorecardresearch
 

विमान तो लापता हो गया पर यात्रियों के सेलफोन की घंटी बज रही है

मलेशिया के लापता बोइंग 777 विमान के बारे में एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. सबसे अचंभित करने वाली खबर यह है कि विमान के कुछ यात्रियों के सेलफोन की घंटी बज रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मलेशिया के लापता बोइंग 777 विमान के बारे में एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. सबसे अचंभित करने वाली खबर यह है कि विमान के कुछ यात्रियों के सेलफोन की घंटी बज रही है.

Advertisement

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने खबर दी है कि लापता बोइंग 777 में यात्रा कर रहे लोगों के परिवार वाले कह रहे हैं कि उनके मोबाइल फोन की घंटी बज रही है. इतना ही नहीं वे उन्हें चीन के एक सोशल नेटवर्किंग साइट क्यूक्यू के जरिये ऑनलाइन भी देख पा रहे हैं.

एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बहनोई का क्यू-क्यू अकाउंट बता रहा है कि वह ऑनलाइन हैं. लेकिन वह किसी मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. कई और लोगों ने बताया कि भेजे गए मैसेजों के न तो जवाब आ रहे हैं और न ही कॉल पिक किए जा रहे हैं.

विमान में लापता हुए लोगों के रिश्तेदार इस समय हैरान-परेशान हो रहे हैं और लापता विमान के बारे में कोई ठोस समाचार सुनने की आस लगाए बैठे हैं. उन्होंने अधिकारियों को क्यू-क्यू अकाउंट और रिंग टोन के बारे में बताया. उन्हें उम्मीद थी कि इसके जरिये फोन के लोकेशन का पता चल जाएगा.

Advertisement

सिंगापुर के अखबार 'स्ट्रेट टाइम्स' के मुताबिक मलेशियन एयरलाइन्स के एक अधिकारी के मुताबिक उसके परिवार ने भी लापता विमान के क्रू मेंबरों के फोन की घंटी बजाई. एक अन्य समाचार पत्र इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स ने लिखा है कि एक चीनी यात्री की बहन ने एक टीवी चैनल पर अपने भाई के फोन का रिंग टोन सभी को सुनाया. नंबर डायल करते ही फोन की घंटी बजने लगी.

लेकिन हैरानी की बात है कि इन सेलफोन के नजदीक के टावर का पता ही नहीं चल रहा है. सेलफोन की घंटी बजने के लिए उसके आस पास टावर तो होना चाहिए लेकिन ऐसा कोई टावर भी ट्रैक नहीं हो पा रहा है. तो फिर लोगों के फोन की घंटी कैसे बज रही है?

इन दिनों ऐसे शक्तिशाली उपग्रह हैं जो किसी भी तरह के सिग्नल को हवा में पकड़ सकते हैं तो सेलफोन के सिग्नल पकड़ में क्यों नहीं आ रहे, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement