scorecardresearch
 

मर्केल ने ट्रंप को किया आगाह, कहा- संघर्ष ट्रेड वॉर में न बदले

जर्मन चांसलर ने कहा कि यह संघर्ष किसी वास्तविक युद्ध में नहीं बदले इसके लिए प्रयास करने होंगे और दोनों पक्षों को कई कदम उठाने होंगे.

Advertisement
X
एंजेला मर्केल और डोनाल्‍ड ट्रंप
एंजेला मर्केल और डोनाल्‍ड ट्रंप

Advertisement

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वास्तविक और बड़े व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) के प्रति आगाह किया है. ट्रंप ने यूरोपीय संघ की कारों पर ऊंचे शुल्क लगाने की चेतावनी दी है. मर्केल ने संसद के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा इस्पात व एल्युमिनियम आयात पर दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बाद से ही दोनों पक्ष 'व्यापार के टकराव' में उलझे हैं.

जर्मन चांसलर ने कहा कि यह संघर्ष किसी वास्तविक युद्ध में नहीं बदले इसके लिए प्रयास करने होंगे और दोनों पक्षों को कई कदम उठाने होंगे.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने रविवार को यूरोप को व्यापार के मामले में चीन जितना ही खराब करार दिया था. ट्रंप का कहना था कि वह यूरोपीय संघ कारों पर 20% आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं. यूरोपीय संघ ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल सहित अमेरिका के कई चर्चित उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है.

Advertisement

क्या है ट्रेड वॉर?

ट्रेड वॉर अर्थात कारोबार की लड़ाई दो देशों के बीच होने वाले संरक्षणवाद का नतीजा होता है. यह स्थ‍िति तब पैदा होती है, जब कोई देश किसी देश से आने वाले सामान पर टैरिफ ड्यूटी बढ़ाता है. इसके जवाब में सामने वाला देश भी इसी तरह ड्यूटी बढ़ाने लगता है.

ज्यादातर समय पर दुनिया का कोई भी देश यह कदम तब उठाता है, जब वह अपनी घरेलू इंडस्ट्री और कंपनियों का संरक्षण करने के लिए कदम उठाता है. इस ट्रेड वॉर का असर धीरे-धीरे पूरी दुनिया पर दिखने लगता है. इसकी वजह से वैश्व‍िक स्तर पर कारोबार को लेकर चिंता का माहौल तैयार हो जाता है.

Advertisement
Advertisement