चीन के साथ नए बॉर्डर समझौते का असर अब लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दिख रहा है, यहां माहौल कुछ बदला-बदला सा है. लेकिन एक घटना जिसने भारतीय खेमे को पूरी तरह से स्तब्ध कर दिया, वह था चीनी कमांडिंग अधिकारी का बॉर्डर बैठक में अपनी पत्नी को साथ लाना. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही भारत ने चीन के साथ बॉर्डर डिफेंस कॉरपोरेशन एग्रीमेंट साइन किया था. इस समझौते के तहत कमाडिंग अफसरों को बैठक करने का अधिकार मिला. सूत्र बताते हैं कि इस समझौते के कारण अब बॉर्डर के दोनों पार के युवा अधिकारी एक-दूसरे से घुलमिल रहे हैं.
इस समझौते के बाद, अब तक की बैठकें दोस्ताना माहौल हुई हैं. चीनी कमांडिग अफसर का बैठक में अपनी पत्नी के साथ आने वाली घटना हाल में लद्दाख के सपंगपुर इलाके में हुई. हालांकि, इस घटना को चीन द्वारा रिश्ते में और सहजता लाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
दूसरी तरफ, LAC के आसपास के इलाकों में भारत द्वारा सड़कों के निर्माण और मूलभूत सुविधा को बेहतर बनाने की प्रक्रिया पर चीन लगातार नजर बनाए हुए है. हाल ही में लद्दाख के संवेदनशील दौलत बेग ओल्डी सेक्टर के पास चीन ने अंडे के आकार का एक निगरानी उपक्रम लगाया है, इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी कई बॉर्डर इलाकों में भी निगरानी तेज हो गई है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों की भौंहें तनी हुई है. गृह मंत्रालय ने इस घटनाक्रम की जानकारी रक्षा और विदेश मंत्रालय को दे दी है.
अखबार के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि चीन में लगाया गया यह संदिग्ध उपक्रम अंडे का आकार का है जिसकी ऊंचाई 4.6 मीटर है और व्यास 2.6 मीटर. यह अब तक चीनी बॉर्डर में लगाए गए किसी भी निगरानी उपक्रम से बिल्कुल अलग है. आपको बता दें कि भारत भी अपनी सीमा में चीनी सैनिकों पर नजर बनाए रखने के लिए सेंसर और मॉनिटरिंग मशीन लगाता है.