लंदन के क्रावेन स्ट्रीट पर गैस लीक की खबर के बाद एक नाइटक्लब और होटल से 1450 लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इन लोगों में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. दिनेश शर्मा बतौर शिक्षामंत्री लंदन में होने वाले शिक्षा सुधार सम्मेलन में शामिल होने गए थे. इनके साथ ही दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया भी यहां मौजूद हैं.
पूरेक्षेत्र को पुलिसने कब्जे में लिया है।लगभग1500 लोगों को गैस लीक होने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है।रेल व रास्ता बंद है।हमे पहले अम्बा होटल से कोर्नफियाहोटल व अब वहां से तीसरी जगह भारतीय दूतावास व ब्रिटिश कॉउन्सिल की सहायता से दी वाशिंगटन मेफेयर,होटल सुरक्षित ले जाया गया है
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) January 23, 2018
जानकारी के मुताबिक, गैस रिसाव की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में नाइटक्लब और होटल से लोगों को बाहर निकाला गया. इस होटल में अलग-अलग देशों के शिक्षा मंत्री भी मौजूद थे. ये सभी वहां शिक्षा सुधार सम्मेलन में भाग लेने गए थे. बताया जा रहा है कि करीब 91 देशों के प्रतिनिधि वहां मौजूद है.
@LondonFire r assisting @MPSWestminster at a ruptured gas main on #Strand.1,450 people evacuated 4m a nightclub & hotel including deputy CM UP @drdineshbjp who is in #London 2 attend education meet. All safe but no idea vn they vl b able 2 get in the hotel. pic.twitter.com/Pu5i807V2S
— loveena tandon (@loveenatandon) January 23, 2018
फिलहाल गैस रिसाव की असल वजह नहीं पता चल सकी है. रेलवे स्टेशन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाई गई है. मेट्रोपोलिटन पुलिस , फायर कर्मियों और सहयोगी एजेंसियों के साथ रिसाव को कंट्रोल करने में जुटी है.