scorecardresearch
 

अमेरिका में 80 साल के सामूहिक हत्यारे की होगी शादी

कई लोगों को अमेरिका में विवाह की संस्था भले खतरे में नजर आ रही हो लेकिन जल्द ही यह देश एक अनोखी शादी का गवाह बन सकता है. अमेरिका में नरसंहार के दोषी 80 साल के चार्ल्स मैनसन को 26 साल की एक लड़की से शादी करने का लाइसेंस मिल गया

Advertisement
X

कई लोगों को अमेरिका में विवाह की संस्था भले खतरे में नजर आ रही हो लेकिन जल्द ही यह देश एक अनोखी शादी का गवाह बन सकता है. अमेरिका में नरसंहार के दोषी 80 साल के चार्ल्स मैनसन को 26 साल की एक लड़की से शादी करने का लाइसेंस मिल गया है.

Advertisement

किंग कंट्री मैरेज कोर्ट ने यह लाइसेंस जारी किया है. हालांकि लाइसेंस में विवाह की तारीख नहीं लिखी है. 1969 में पांच लोगों की हत्या के आरोपी चार्ल्स को अपने से लगभग चार गुना छोटी दुल्हन जल्द ही मिल सकती है. उनकी संभावित दुल्हन एलेन बर्टन उन्हें जेल में मिलने आया करती थी. बर्टन का कहना है कि वह अगले महीने शादी रचाने की सोच रही है. जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मै उससे प्यार करती हूं और मै उसके साथ हूं.' दिलचस्प है कि भारत के चार्ल्स शोभराज की कहानी भी काफी हद तक ऐसी ही है. जानें चार्ल्स शोभराज के बारे में

कैलफोर्निया जेल के अधिकारी टैरी थार्टन ने बताया कि जेल को शादी का लाइसेंस प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस शादी में जेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि जेल में हर महीने के पहले शनिवार को शादी की इजाजत है. मैनसन की प्रेमिका एलेन ने कहा कि वह विजिटर्स रूम में शादी करना चाहेंगी, जहां वह मैनसन से मिलती रही हैं. गौरतलब है कि मैनसन को उम्र कैद की सजा मिली हुई है और उसके जेल से बाहर आने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है.

Advertisement

ऐसे व्यक्ति से शादी करने की वजह पूछे जाने पर बर्टन कहती हैं, 'मैं उसके केस पर काम करना चाहती हूं, मैं चाहती हूं कि इस मामले में नया ट्रायल चले लेकिन मुझे कई कागजात नहीं मिल सकते क्योंकि मैं उसकी रिश्तेदार नहीं हूं. शादी के बाद यह समस्या खत्म हो सकती है' आजीवन कैद की सजा काट रहे मैनसन 2027 तक पेरोल भी नहीं ले सकते. मैनसन ने अपनी जिंदगी का अधिकांश समय जेल में ही गुजारा

Advertisement
Advertisement