नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम चार्ल्स शोभराज की रिहाई को मंजूरी दी थी. SC के आदेश के मुताबिक गुरुवार को चार्ल्स शोभराज की रिहाई होनी थी. लेकिन जेल प्रशासन ने उसकी रिहाई से इनकार कर दिया था. जेल प्रशासन ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है और उसमें यह उल्लेख नहीं है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया है. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उसकी रिहाई हो सकती है. शोभराज को आज सुबह 10 बजे के बाद कभी भी रिहा किया जा सकता है. फिर उसे होटल ले जाया जाएगा.
जेल प्रशासन का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है और उसमें यह उल्लेख नहीं है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया है. दरअसल चार्ल्स शोभराज पर कई मामले चल रहे हैं. इस समय शोभराज दो विदेशी युवतियों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था. इसके अलावा शोभराज एक हत्या के प्रयास और जेल में हुए मर्डर अटेम्ट मामले में भी दोषी पाया गया था. जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से सबकुछ स्पष्ट होने के बाद ही छोड़ने की बात कही थी. ऐसे में हो सकता है कि उसकी शुक्रवार को रिहाई हो जाए.
मीडिया से बातचीत से किया इनकार
चार्ल्स ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. शोभराज के वकील ने जब जेल से बाहर निकलते वक्त पूछा कि क्या वो मीडिया में अपनी बात रखना चाहते हैं या उनसे कोई बात करना चाहते हैं तो चार्ल्स ने सीधे-सीधे इनकार कर दिया. उसने बताया कि वो किसी मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहता है. हालांकि जेलर मीडिया से बातचीत करने देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जब चार्ल्स ने ही मना कर दिया तो फिर बातचीत की संभावना नहीं है.
SC ने दिया था रिहाई का आदेश
बता दें कि नेपाल SC ने बुधवार को आदेश दिया था कि नेपाल की जेल में उम्रकैद की सजा काट चुके शोभराज को अब रिहा किया जाए. उसकी सजा पूरी हो चुकी है. नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था. दरअसल शोभराज ने जेल से रिहा होने के लिए याचिका दायर की थी. उसका कहना था कि वह निर्धारित समय से ज्यादा समय तक जेल में बंद है इसलिए उसे रिहा कर दिया जाए. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी अर्जी स्वीकार कर ली थी और इसी आधार पर चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया गया.
19 साल से नेपाल की जेल में बंद है शोभराज
उल्लेखनीय है कि बिकनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को अगस्त 2003 में काठमांडो के एक कैसीनो में देखा गया था. जिला अदालत, भक्तपुर ने उसे 1975 में अमेरिकी नागरिक कोनी जो ब्रोंजिच और कनाडाई नागरिक लॉरेंट कैरियर की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. तभी से वो जेल में बंद है.
बता दें कि जुर्म की दुनिया में शोभराज को बिकिनी किलर और द सार्पेंट के नाम से भी जाना जाता है.