scorecardresearch
 

अब हाई सिक्योरिटी वाले दफ्तरों में पहुंची 'चार्ली एब्दो'

'चार्ली एब्दो' पत्रिका के दफ्तर पर आतंकवादी हमले के नौ महीने बाद इस पत्रिका को दक्षिण पेरिस में उच्च सुरक्षा वाले दफ्तरों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नौ महीने पहले हुए हमले में फ्रांस के कुछ जाने-माने कार्टूनिस्ट मारे गये थे.

Advertisement
X
हमले के बाद 'चार्ली एब्दो' के समर्थन में जनसैलाब उमड़ आया था
हमले के बाद 'चार्ली एब्दो' के समर्थन में जनसैलाब उमड़ आया था

'चार्ली एब्दो' पत्रिका के दफ्तर पर आतंकवादी हमले के नौ महीने बाद इस पत्रिका को दक्षिण पेरिस में उच्च सुरक्षा वाले दफ्तरों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नौ महीने पहले हुए हमले में फ्रांस के कुछ जाने-माने कार्टूनिस्ट मारे गये थे.

Advertisement

पत्रिका की संपादकीय टीम के बाकी सदस्य फ्रांसीसी अखबार लिबरेशन के पेरिस स्थित दफ्तरों में अपने अस्थाई ठिकानों को छोड़ चुके हैं. जनवरी में 'चार्ली एब्दो' पर जेहादी हमले में जीवित बचे लोगों को अखबार के दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी.

17 लोगों की गई थी जान
ब्रदर्स सेड और शेरिफ कुआची ने 'चार्ली एब्दो' के दफ्तरों में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फ्रांस की राजधानी में और इसके आसपास तीन दिन तक किए गए हमलों में कुल 17 लोग मारे गए थे.

इस घटना से पूरी दुनिया हिल गई थी और फ्रांस में लाखों लोग पत्रिका के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. उस समय संघर्ष कर रही छोटी-सी पत्रिका की प्रसार संख्या तब से अब तक तीन लाख से अधिक हो गई है.

Advertisement

एक सू़त्र ने बताया कि उन्होंने बुधवार को लिबरेशन को छोड़ दिया. हालांकि पत्रिका का प्रबंधन इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

हमले के बाद पत्रिका को मिले जनसमर्थन के बावजूद इसे कई अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ा. इसके प्रमुख कार्टूनिस्ट लुज ने छुट्टी पर जाने की घोषणा कर दी और पिछले सप्ताह के अंत में स्तंभकार पैट्रिक पेलॉक्स ने भी ऐसा ही कदम उठाने की घोषणा की.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement