scorecardresearch
 

'चार्ली एब्दो' के कवर पेज पर फिर होगा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून

फ्रांस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो आतंकी हमले के बाद पहली बार छपने जा रही है. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार्ली एब्दो के नए एडिशन के कवर पेज पर पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने का फैसला किया है.  यह मैगजीन 14 जनवरी को प्रकाशित होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फ्रांस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो आतंकी हमले के बाद पहली बार छपने जा रही है. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार्ली एब्दो के नए एडिशन के कवर पेज पर पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने का फैसला किया है.  यह मैगजीन 14 जनवरी को प्रकाशित होगी.

Advertisement

चार्ली एब्दो मैगजीन के वकील ने इस बारे में बताया कि मैगजीन के नए एडिशन में पैगंबर मोहम्मद के स्केच और कार्टून कवर पेज पर होंगे. चार्ली एब्दो की यह मैगजीन 16 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. मैगजीन की ओर से एक रेडियो कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि नए एडिशन में हर विषय पर लिखने के साथ पैगंबर मोहम्मद पर भी व्यंग्य किया जाएगा. इसके जरिए हम यह संदेश देने चाहते हैं कि चरमपंथी हमारा मुंह नहीं बंद करवा सकते हैं.

याद रहे कि 7 जनवरी को फ्रांस की चर्चित व्यंग्यात्मक मैगजीन चार्ली एब्दो के ऑफिस पर आतंकियों ने हमला कर मैगजीन के 4 टॉप कार्टूनिस्ट समेत 12 लोगों की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने हमले के पीछे पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने को वजह बताया था.

Advertisement
Advertisement