हॉलीवुड अभिनेता चार्ली शीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए उन्हें 'बैरी सटेरा केन्या' कहा है. चार्ली ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'बैरी सटेरा केन्या' तुम उस एक सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे, जिसे तुमने मारा है. दुखद.'
Barry Satera Kenya
u won't attend a
soldier's funeral uhkros
da street that u kild
yet u hav time
4 brackets?
s a d
c http://t.co/KM1in5MPio
— Charlie Sheen (@charliesheen) March 19, 2015
वेबसाइट aceshowbiz.com के अनुसार, यहां 'बैरी सटेरा केन्या' का संदर्भ ओबामा के अफ्रीकी वंश से है. ओबामा के पिता केन्या के रैच्यओंयो जिले से हैं, हालांकि ओबामा का जन्म हवाई में हुआ था. सटेरा का मतलब फिलहाल स्पष्ट नहीं है. 49 वर्षीय चार्ली, ओबामा के राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान एक सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल होने की बजाय अंग्रेजी चैनल 'ईएसपीएन' पर दिखने से भड़के हुए हैं.चार्ली का इशारा संभवत: अफगानिस्तान में मारे गए दो स्टार जनरल सैनिक के अंतिम संस्कार की तरफ है. हालांकि, प्रशासन के सैनिक की अनदेखी किए जाने का उनका आरोप गलत है, क्योंकि अंतिम संस्कार में अमेरिका के रक्षा सचिव चक हेगल शामिल हुए थे. ओबामा पर आई चार्ली की यह टिप्पणी ट्विटर यूजर्स में गुस्से की वजह बन गई है. एक ट्वीट किया गया, 'वह (ओबामा) हर शवयात्रा में शरीक नहीं हो सकते. सोच बड़ी करो.'
-इनपुट IANS से