रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज आठवां दिन है. दोनों देशों के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है. तो वहीं यूक्रेन भी अब बचाव को छोड़ आक्रमण की रणनीति को अपनाने की बात कर रही है. इसी बीच हमले का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में एक कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे में हमले का एक वीडियो कैद हुआ है. जिसमें सड़क पर जा रही कार के सामने ही एक बिल्डिंग पर मिसाइल आ गिरती है. सोशल मीडिया पर आते ही इस वीडियो में चिंता बढ़ा दी है. जिस तरह से यूक्रेन पर मिसाइल अटैक हो रहे हैं वो कहीं न कहीं चिंताजनक हैं.
#Chernigov. The rocket explosion was filmed by the car's dash cam. pic.twitter.com/vhW0U0hgH8
— NEXTA (@nexta_tv) March 3, 2022
एक जानकारी के मुताबिक रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक मैक्रों ने पुतिन से 90 मिनट तक बातचीत की है. वहीं रूस से जंग को लेकर यूक्रेन की तरफ से दावा किया जा रहा है युद्ध में रूस के 9000 सैनिकों को मार गिराया और 217 टैंकों को भी नष्ट कर दिया गया है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस से लड़ने के लिए 16000 विदेशी सैनिक लड़ने जा रहे हैं.