scorecardresearch
 

पाक चीफ जस्टिस ने 150 वर्ष पुराने मंदिर को खतरे पर रिपोर्ट मांगी

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश ने आज कराची के अधिकारियों से कहा है कि वे शहर में स्थित 150 वर्ष पुराने मंदिर के पास हो रहे विनिर्माण कार्य के कारण उसे होने वाले खतरे के संबंध में दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपे.

Advertisement
X
चीफ जस्टिस जिलानी
चीफ जस्टिस जिलानी

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश ने आज कराची के अधिकारियों से कहा है कि वे शहर में स्थित 150 वर्ष पुराने मंदिर के पास हो रहे विनिर्माण कार्य के कारण उसे होने वाले खतरे के संबंध में दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपे.

Advertisement

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर प्रधान न्यायाधीश तस्सादुक जिलानी ने फ्लाईओवरों और अंडरपास के निर्माण के कारण श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर को होने वाले संभावित खतरे पर रिपोर्ट मांगी है.

मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में मंदिर के संरक्षण की अपील करते हुए प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखा था. पत्र में आयोग की अध्यक्ष जोहर युसूफ ने कहा था कि कराची मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवसाय में दिलचस्पी रखने वालों ने बिना किसी पूर्व सूचना क्लिफटॉन इलाके में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

इस मामले पर सुनवाई करते हुए जिलानी ने आज स्थानीय प्राधिकार को दो सप्ताह के भीतर संभावित खतरे के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement
Advertisement