प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला किया. पीएम ने अपने भाषण में बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके (POK) का भी जिक्र किया. पीएम के भाषण के बाद बलूच नेताओं ने मोदी को धन्यवाद कहा है.
पीएम मोदी के भाषण के बाद बलूज नेताओं के उनके भाषण का स्वागत किया. बलूच रिपब्लिकन पार्टी के नेता अशरफ शेरजान ने कहा कि हम पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने बलूचिस्तान के मुद्दे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया.
देखें, PM मोदी के 7 अंदाज, देशभर में जश्न-ए-आजादी
शेरजान ने कहा कि इंशाअल्लाह जल्द ही हम भारत और बलूचिस्तान का स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाएंगे. जय हिंद.
Want to thank PM Modi for highlighting the Balochistan issue internationally: Ashraf Sherjan,Baloch Republican Party pic.twitter.com/3b2EXElD1o
— ANI (@ANI_news) August 15, 2016
वहीं बलूच रिपब्लिकन पार्टी के चीफ ब्राहुम बाग बुगती ने भी पीएम के भाषण का स्वागत किया. उन्होंने पीएम का शुक्रिया किया. बुगती ने कहा कि वे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बड़े फैन है और चाहते हैं कि वे बलूचिस्तान पर फिल्म बनाएं. उन्होंने कहा कि अमिताभ उनके दादा का किरदार बखूबी निभा सकते हैं.
#WATCH: Want SRK & Amitabh Bachchan to make movie on Balochistan: Brahumdagh Bugti (Chief, Baloch Republican Party)https://t.co/ZySM21Zytk
— ANI (@ANI_news) August 15, 2016