scorecardresearch
 

जंगली फल, बीज, जड़... अमेजन के जंगलों में प्लेन क्रैश के बाद 40 दिन तक 4 बच्चों ने कैसे किया सर्वाइव?

1 मई को अमेजन प्रांत में सैन जोस डेल शहर जा रहा प्लेन इंजन में खराबी के बाद क्रैश हो गया था. प्लेन में 7 लोग सवार थे. क्रैश में पायलट और इन बच्चों की मां मागदालेना समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. तीनों के शव प्लेन में पाए गए थे. वहीं, चार बच्चे जिनकी उम्र 13, 9, 4 वर्ष और 11 महीने थी, वे लापता हो गए थे. ये बच्चे 40 दिन तक अमेजन के घने जंगलों में सर्वाइव करने में सफल रहे.

Advertisement
X
बच्चों को खोजने में करीब 170 सुरक्षाकर्मी अभियान चला रहे थे.
बच्चों को खोजने में करीब 170 सुरक्षाकर्मी अभियान चला रहे थे.

कोलंबिया के अमेजन जंगलों में प्लेन क्रैश के बाद लापता हुए 4 बच्चे 40 दिन बाद सकुशल जीवित पाए गए हैं. 1 मई को अमेजन प्रांत में सैन जोस डेल शहर जा रहा प्लेन इंजन में खराबी के बाद क्रैश हो गया था. प्लेन में 7 लोग सवार थे. इनमें से तीन की मौत हो गई थी. जबकि चार लोगों की तलाश पिछले 40 दिन से जारी थी. इन बच्चों के सर्च में करीब 170 जवान और स्काउट्स शामिल थे. इन बच्चों के जीवित मिलने के बाद लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अमेजन के इतने घनों जंगलों में इन बच्चों ने 40 दिनों तक कैसे सर्वाइव किया? 

Advertisement

दरअसल, 1 मई को हुए क्रैश में पायलट और इन बच्चों की मां मागदालेना समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. तीनों के शव प्लेन में पाए गए थे. वहीं, चार बच्चे जिनकी उम्र 13, 9, 4 वर्ष और 11 महीने थी, वे लापता हो गए थे. कोलंबिया सैन्य विशेष दल के अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों ने कसावा के आटे (कंदमूल) के आटे को खाकर जंगल में दिन बिताए और जीवित रहे. 

बच्चों ने खोजी सुरक्षित जगह

अधिकारी के मुताबिक, बच्चों ने तीन किलोग्राम फरीना (कसावा का आटा) खाया. यह प्लेन में उनके पास था. आम तौर पर अमेजन क्षेत्र में स्वदेशी जनजातियां इसका इस्तेमाल करती हैं. क्रैश के कुछ बाद जब इन बच्चों के पास फरीना खत्म हो गया, तो इन्होंने ऐसी जगह खोजने का फैसला किया, जहां वे जीवित रह सकें. 
 
अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम को जब बच्चे मिले, तो काफी कमजोर थे. हालांकि, वे पूरी तरह सचेत और ठीक थे. सांप और अन्य जानवरों से घिरे इस जंगल में बच्चों ने जंगली पेड़ों पर उगने  वाले फल, जड़ और पौधे और बीज खाकर अपनी भूख मिटाई और जिंदा रहे. बच्चों ने इस दौरान जंगल में पानी भी खोज लिया. अधिकारियों ने इन बच्चों में सबसे बड़ी लड़की (13 साल) की तारीफ की है. उसे जंगल में कैसे जिंदा रहा जाए इस बारे में थोड़ी बहुत जानकारी थी. बाकी बच्चे उसका कहना ही मान रहे थे.  

Advertisement

क्रैश साइट से 5 किमी दूर मिले बच्चे

बताया जा रहा है कि ये चारों बच्चे क्रैश साइट से 5 किलोमीटर दूर मिले. रेस्क्यू टीम लगातार क्रैश के आसपास खाने के पैकेट फेंक रहे थे, ताकि अगर ये बच्चों के हाथ लगें, और वे इसे खा सकें. इतना ही नहीं बच्चों को खोजने के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही थी.  इतना ही नहीं बच्चों की दादी का मैसेज भी लाउड स्पीकर पर चलाया जा रहा था कि वे जहां हैं वहीं इकट्ठा बने रहें. 

बच्चे जहां पाए गए, वहां घना जंगल होने के चलते हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. ऐसे में बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया. अब सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे दो हफ्ते तक अस्पताल में रहेंगे. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने शनिवार को अस्पताल का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ये बच्चे जंगल के बच्चे हैं और इनके जीवित रहने को इतिहास में याद किया जाएगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement