चिली का विलारिका ज्वालामुखी फिर से दहशत फैला रहा है. हाल ही में ज्वालामुखी से गैस और राख निकलना शुरू हुआ है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये बड़े विस्फोट से पहले के संकेत हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है और आसपास की बस्तियां खाली करवा दी हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों पर मौजूद विलारिका, दक्षिण अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है.
विलारिका ज्वालामुखी चिली के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में एक है. यह चिली के मध्य में 9 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस ज्वालामुखी से लगातार लावा निकल रहा है. इसके खतरे को देखते हुए आसपास के सभी गांव खाली करा लिए गए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. इससे पहले 2015 में इस ज्वालामुखी से बड़े पैमाने पर लावा निकला था. गंभीर विस्फोटों के बाद लावा और मलबा काफी दूर तक फैल गया था.
साल 2015 में इससे निकले लावा और राख का असर 20 किलोमीटर दूर तक देखा गया था. चारों ओर अंधेरा छा गया था और आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. गनिमत ये रही कि गंभीर खतरा पनपने से पहले आसपास के लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था.