चीन में तूफान लिंफा के कारण 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यह तूफान दक्षिण चीन के ग्वांगदोंग प्रांत से टकराया है.
ग्वांगदोंग के नागरिक मामलों के विभाग ने कहा है कि तूफान गुरुवार को पहुंचा और इसमें लगभग 288 मकान नष्ट हो गए और 56,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा. तूफान के कारण 1.3 अरब युवान (21.30 करोड़ डॉलर) का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
तूफान के लिए हाई अलर्ट जारी
लिंफा, शानवेई शहर के तटीय इलाके से टकराया, और उस समय हवा की रफ्तार 126 किलोमीटर प्रति घंटा थी. भारी बारिश के कारण पांच शहरों में 130 से अधिक बस्तियां प्रभावित हुई हैं. देश में फिलहाल सुपर तूफान चान-होम के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. यह तूफान पूर्वी फुजान और झेजियांग प्रांतों के बीच के तटीय इलाके में शुक्रवार रात या शनिवार सुबह टकरा सकता है. तूफान की रफ्तार 208 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
- इनपुट IANS