scorecardresearch
 

ताइवान की वायु सीमा में घुसे चीन के 56 फाइटर प्लेन, मंत्रालय ने बताया - भड़काऊ हरकत

अपनी वायु सीमा में चीन के फाइटर प्लेन की घुसपैठ पर ताइवान सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ताइवान की सरकार ने अपनी वायु सीमा में फाइटर प्लेन की घुसपैठ को बीजिंग की गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ कार्रवाई बताया है.

Advertisement
X
ताइवान सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ताइवान सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलाके में तनाव के लिए चीन को बताया जिम्मेदार
  • ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

चीन और ताइवान के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है. ताइवान की वायु सीमा में चीन के 56 फाइटर प्लेन ने घुसपैठ की है. अपनी वायु सीमा में चीन के फाइटर प्लेन की घुसपैठ पर ताइवान सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ताइवान की सरकार ने अपनी वायु सीमा में फाइटर प्लेन की घुसपैठ को बीजिंग की गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ हरकत बताया है.

Advertisement

ताइवान ने चीन से इस तरह की भड़काऊ हरकत और गैर जिम्मेदाराना कदम उठाना बंद करने की भी अपील की है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर अपनी वायु सीमा में 56 चीनी विमानों के घुसपैठ करने की जानकारी दी है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि 36 लड़ाकू विमान, परमाणु क्षमता से लैस 12 एच-6 बम वर्षक के साथ ही चार अन्य विमान शामिल थे.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उसी रात चार और लड़ाकू विमान हमारी वायु सीमा में घुसे. इस तरह चीन के कुल 56 विमानों ने हमारी वायु सीमा में घुसपैठ की. एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) ने विमानों की पहचान के बाद उन्हें चेतावनी दी. चीनि नीति को लेकर ताइवान की शीर्ष संस्था मेनलैंड अफेयर्स काउंसिंल (एमएसी) ने बीजिंग पर ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

एमएसी के प्रवक्ता चिउ चुई चेंग ने बयान जारी कर कहा है कि हम चीन से भड़काऊ कार्रवाई तुरंत बंद करने की मांग करते हैं. उन्होंने तनाव उत्पन्न करने के लिए चीन को जिम्मेदार बताया और कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रीय दिवस से ठीक एक दिन पहले भी ताइवान सरकार ने चीन के 36 फाइटर विमानों के घुसपैठ करने का दावा किया था.

 

Advertisement
Advertisement