चीनी विमानन कंपनी एयर चाइना के विमान का मार्ग रविवार को परिवर्तित करना पड़ा. विमान के मार्ग को उस समय परिवर्तित करना पड़ा जब विमान में सवार एक पुरूष यात्री ने चालक दल के एक सदस्य को बंधक बना लिया.
सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएएसी) ने बताया कि यात्री ने चालक दल के सदस्य को धमकाने के लिए पेन का इस्तेमाल किया था.
आनन-फानन में एयर चाइना का विमान संख्या सीए 1350 सुबह 9.58 बजे हेनान प्रांत के झेंगझू में झेंगझू शिनझेंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा.
इसे भी पढ़ेॆ: US के जवाब में चीन ने दक्षिण चीन सागर में भेजे सुखोई-35 विमान, बढ़ेगा तनाव
सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएएसी) ने कहा, 'स्थिति को काबू में किया गया और विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं.'
बता दें कि विमान ने हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरी थी और यह बीजिंग हवाईअड्डे पर सुबह लगभग 11 बजे पहुंचने वाला था.