scorecardresearch
 

साउथ चाइना सी में फिर भिड़े चीन और फिलीपींस, एक-दूसरे के जहाज को टक्कर मारने का लगाया आरोप

फिलीपींस और चीन ने साउथ चाइना सी में एक-दूसरे पर कोस्ट गार्ड वेसल को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है. तारिएला ने कहा कि टक्कर से फिलीपींस के सबसे बड़े कोस्ट गार्ड के 97 मीटर (320 फुट) टेरेसा मैगबानुआ नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई भी कर्मी घायल नहीं हुआ. वहीं, चीन के कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता लियू देजुन ने एक बयान में कहा कि शोल में अवैध रूप से फंसे फिलीपींस ने गैरकानूनी तरह से साउथ चाइना सी में जहाज रोक रखा था.

Advertisement
X
चीन और फिलीपींस के कोस्ट गार्ड वेलस भिड़े. (सांकेतिक फोटो)
चीन और फिलीपींस के कोस्ट गार्ड वेलस भिड़े. (सांकेतिक फोटो)

फिलीपींस और चीन ने शनिवार को साउथ चाइना सी में एक-दूसरे के कोस्ट गार्ड वेसल को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है. रॉयर्टस के मुताबिक शनिवार को दोनों देशों के कोस्ट गार्ड वेसल विवादित साउथ चाइना सी में एक-दूसरे के जहाजों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाय है. ये घटना सबीना शोल के पार हुई है. लंबे वक्त से चली आ रही दुश्मनी के बीच दोनों के बीच ये एक महीने में पांचवां समुद्री टकराव है. 

Advertisement

फिलीपीन तट रक्षक के प्रवक्ता जे तारिएला ने एक प्रेस वार्ता में शनिवार के टकराव से जुड़ा वीडियो दिखाया और कहा कि चीनी कोस्ट गार्ड वेसल 5205 ने बिना किसी उकसावे के "सीधे और जानबूझकर फिलीपीन वेसल को टक्कर मार दी."

कोस्ट गार्ड वेसल को पहुंचा नुकसान

तारिएला ने कहा कि टक्कर से फिलीपींस के सबसे बड़े कोस्ट गार्ड के 97 मीटर (320 फुट) टेरेसा मैगबानुआ नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई भी कर्मी घायल नहीं हुआ.

तारिएला ने कहा कि मनीला "उत्पीड़न, धमकाने वाली गतिविधियों और चीनी कोस्ट गार्ड की बढ़ती कार्रवाई के बावजूद" अपना जहाज वापस नहीं लेगा.

वहीं, चीन के कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता लियू देजुन ने एक बयान में कहा कि शोल में अवैध रूप से फंसे फिलीपींस ने गैरकानूनी तरह से साउथ चाइना सी में जहाज रोक रखा था और अचानक एक चीनी कोस्ट गार्ड वेसल को जानबूझकर टक्कर मार दी. उन्होंने फिलीपींस को तुरंत पीछे हटने का निर्देश दिया और अगर वो ऐसा नहीं करते तो इसके परिणाम भुगतने का आह्वान किया. 

Advertisement

लियू ने कहा, "चीनी कोस्ट गार्ड वेसल उकसावे, उपद्रव और उल्लंघन के सभी कार्यों को दृढ़ता से विफल करने और देश की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा."

साउथ चाइना सी से होता है 3 ट्रिलियन का व्यापार

आपको बता दें कि बीजिंग लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है, जिसमें फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया, ताइवान और वियतनाम द्वारा दावा किए गए हिस्से भी शामिल हैं. जलमार्ग के इस हिस्से से हर साल 3 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार होता है. इस पूरे इलाके को तेल और प्राकृतिक गैस भंडार के साथ-साथ मछली भंडार से भी समृद्ध माना जाता है. साल 2016 में स्थायी मध्यस्थता न्यायालय ने पाया कि चीन के व्यापक दावों का कोई कानूनी आधार नहीं था, जिसे बीजिंग ने खारिज कर दिया.

अमेरिका ने की चीन की आलोचना

वहीं, इस घटना पर अमेरिका ने चीनी की आलोचना की है. फिलीपींस में अमेरिकी राजदूत ने संधि सहयोगी फिलीपींस के लिए वाशिंगटन का समर्थन प्राप्त किया. राजदूत मैरीके कार्लसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "अमेरिका पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून के कई खतरनाक उल्लंघनों की निंदा करता है, जिसमें आज की जानबूझकर तोड़फोड़ भी शामिल है."

Advertisement

फिलीपींस ने अप्रैल में पलावन के फिलीपीन प्रांत के तट से 75 समुद्री मील दूर सबीना शोल में एक जहाज तैनात किया था. फिलीपींस ने चीन पर एक कृत्रिम द्वीप बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सैंडबार पर मृत और कुचले हुए मूंगों के ढेर का दस्तावेजीकरण किया है, जिसे बीजिंग इनकार करता है. इस हफ्ते फिलीपीन समुद्री परिषद ने कहा कि चीनी विमानों ने दो अन्य विवादित क्षेत्रों, स्कारबोरो शोल और सूबी रीफ पर गश्त कर रहे एक नागरिक विमान के खिलाफ असुरक्षित युद्धाभ्यास किया.

फिलीपींस ने रविवार को चीन पर नियमित आपूर्ति मिशन को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया और कहा कि चीनी जहाजों ने फिलिपिनो मछुआरों के लिए भोजन, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति ले जा रहे मत्स्य ब्यूरो के जहाज पर पानी की बौछार की और पानी की बौछारें कीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement