पूरी दुनिया जहां रमजान के पाक महीने में रमी हुई है, वहीं चीन ने रोजे रखने पर पाबंदी लगा दी है. चीन के शिनजियांग शहर में रोजा रखने पर पाबंदी लगाई गई है. यह पाबंदी शहर के मुस्लिम सिविल सेवकों, छात्रों और शिक्षकों पर लगाई गई है. सरकारी एजेंसी की वेबसाइट के जरिए लोगों को इसकी सूचना दी जा रही है.
कमर्शियल अफेयर्स ब्यूरो की वेबसाइट पर इस बाबत जारी सूचना में कहा गया है कि सिविल सेवक और छात्र रोजे या किसी अन्य धार्मिक गतिविधियों हिस्सा नहीं ले सकते हैं.'
गौरतलब है कि शिनजियांग एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. यहां उइगर समुदाय के मुसलमान बड़ी संख्या में हैं. आए दिन इस इलाके से सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और दंगों की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी रोजे और ऐसे आयोजनों पर लोगों के जुटान से परहेज रखना चाहती है.
सरकार को अशंका है कि इससे हिंसा भड़क सकती है, लिहाजा पाबंदी की घोषणा की गई है.