scorecardresearch
 

चीन और भूटान के बीच 22वें दौर की सीमा वार्ता 24 जुलाई को

चीन और भूटान आगामी गुरुवार को विवादास्पद भूमि के मुद्दे का समाधान करने के लिए 22वें दौर की सीमा वार्ता करेंगे. विदेश मंत्री लियोनपो रिनजिन दोरजी के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन रवाना होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन और भूटान आगामी गुरुवार को विवादास्पद भूमि के मुद्दे का समाधान करने के लिए 22वें दौर की सीमा वार्ता करेंगे. विदेश मंत्री लियोनपो रिनजिन दोरजी के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन रवाना होगा.

Advertisement

इस प्रतिनिधिमंडल में विदेश सचिव यशे दोरजी, भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वितसोप मागयेल और विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. दोनों देशों के बीच 21वें दौर की सीमा वार्ता पिछले साल 22 अगस्त को हुई थी.

चीन भूटान के साथ 470 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. इन दोनों की सीमा भारत से भी लगती है.

Advertisement
Advertisement