भारत और अमेरिका जहां अभी परमाणु डील पर सहमति भी नहीं बना पाए हैं, वहीं खबर है कि चीन ने पाकिस्तान को छह परमाणु रिएक्टर बनाने में मदद की है. एक चीनी अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन रिएक्टरों की क्षमता 3.4 मिलियन किलोवाट है, जबकि चीन कराची में ऐसे ही दो और रिएक्टर बनाने जा रहा है.
बीजिंग में चीन की परमाणु तकनीक और निर्यात पर बात करते हुए चीन के नेशनल डवलपमेंट और रिफॉर्म कमिशन मिनिस्टर वांग जियाताओ ने कहा, 'चीन कई देशों से इस ओर प्रारंभिक बातीचत कर रहा है. हम कराची में 1100 मेगावाट के दो और रिएक्टर बनाने जा रहे हैं. चीन इसमें पाकिस्तान की मदद करेगा.'
पाकिस्तान और अर्जेंटिना को परमाणु तकनीक निर्यात के बारे में वांग ने कहा, 'चीन ने पाकिस्तान में 6 परमाणु रिएक्टर बनाने में मदद की है. इनकी क्षमता 3.4 मिलियन किलोवाट है, जबकि दो और रिएक्टर बनाए जाने हैं. इनमें चार खबर रुपये से अधिक की मदद शामिल है.'
गौरतलब है कि चीन ने पाकिस्तान के पंजाब में 300MW के दो रिएक्टर, 320MW के दो रिएक्टर बनाए हैं. जबकि आगे वह कराची में 1100W के दो परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना रखता है. भारत और अमेरिका ने दो रिएक्टरों के न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) की बिना मंजूरी के निर्माण पर चिंता व्यक्त की है.