scorecardresearch
 

चीन के झुहाई शहर में कार ने भीड़ को रौंदा, 35 की मौत, 43 घायल

चीन के झुहाई शहर में एक कार के भीड़ में घुसने से 35 लोग मारे गए और 43 लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना की जांच और घायलों की देखभाल का आदेश दिया है.

Advertisement
X
चीन के झुहाई में एक स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर हिट-एंड-रन हमले के बाद जमीन पर पड़े घायल लोग. (फोटो: रॉयटर्स)
चीन के झुहाई में एक स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर हिट-एंड-रन हमले के बाद जमीन पर पड़े घायल लोग. (फोटो: रॉयटर्स)

चीन के झुहाई शहर में हुए एक भीषण हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब एक कार तेजी से भीड़ के बीच घुस गई और वहां मौजूद लोगों को रौंद दिया. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना झुहाई शहर में हुई, जो इन दिनों चीन के प्रतिष्ठित एयरशो की मेजबानी कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये क्या सिर के बाल खा रहे चीन के लोग! असलियत जान चौंक जाएंगे आप

फिलहाल घटना की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हादसे में घायल हुए 43 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चीनी अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 62 साल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना एक हादसा थी या जानबूझकर किया गया हमला. 

यह भी पढ़ें: 'हम आतंकवाद पर...', पाकिस्तान में चीनी वर्कर्स पर हमलों को लेकर चीन ने क्या कहा

इस घटना पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुख जताया है. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तत्काल और बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दोषी व्यक्ति को कानून के अनुसार सख्त सजा दी जानी चाहिए. शी जिनपिंग ने प्रशासन को घटना के कारणों की गहन जांच करने का निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीनी महिला ने 1 दिन में करवा ली 6 कॉस्मेटिक सर्जरी, ऐसा हुलिया करवाया कि हो गई मौत

झुहाई शहर में हुए इस हादसे से वहां के लोग सक्ते में हैं. आपको बता दें कि चीन का यह शहर फिलहाल वहां के मशहूर एयरशो की मेजबानी कर रहा है, और इस दौरान हुए इस हादसे ने एयरशो के आयोजन पर भी सवाल खड़े किए हैं. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement