scorecardresearch
 

चीन में योग दिवस की धूम, 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' पर हुआ योगाभ्यास

विश्व योग दिवस के मौके पर विश्व प्रसिद्ध 'ग्रेट वॉल पर चाइना' पर भी योग कार्यक्रम के आयोजन का नजारा दिखा. मंगलवार सुबह 'ग्रेट वॉल पर चाइना' पर भारतीय और चीनी योग प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया. बीजिंग में भी भारतीय दूतावास की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Advertisement
X
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

21 जून को दुनियाभर में विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं. एक तरफ जहां संयुक्त राष्ट्र की इमारत योग के रंग में रंगी नजर आई वहीं चीन में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. चीन के विभिन्न हिस्सों में एक हफ्ते तक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. बीजिंग में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 1000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

भारतीय दूतावास की ओर से कार्यक्रम का आयोजन
विश्व योग दिवस के मौके पर विश्व प्रसिद्ध 'ग्रेट वॉल पर चाइना' पर भी योग कार्यक्रम के आयोजन का नजारा दिखा. मंगलवार सुबह 'ग्रेट वॉल पर चाइना' पर भारतीय और चीनी योग प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया. बीजिंग में भी भारतीय दूतावास की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

10 छात्रों और छात्राओं को योग एंबेसडर बनाकर भेजा चीन
चीन में योग काफी लोकप्रिय है. हजारों की संख्या में भारतीय योग प्रशिक्षण चीन में लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस साल के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आयुष मिनिस्ट्री ने 10 छात्रों और छात्राओं को योग एंबेसडर बनाकर चीन भेजा है. जो बीजिंग में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहां योग पर आयोजित कार्यशाला में योग के तरीकों और मानव स्वास्थ्य पर उसके असर को रेखांकित किया जाएगा.

भारतीय योग प्रशिक्षकों का चीन में अच्छा अवसर
चीन में योग काफी लोकप्रिय है लेकिन वहां योग प्रशिक्षकों की भारी कमी है. चीन में 10,800 से ज्यादा योग स्कूल हैं और लाखों की संख्या में लोग अभ्यास करते हैं. ऐसे में भारतीय योग प्रशिक्षकों के लिए चीन में काफी अवसर हैं. भारत सरकार इस दिशा में युवाओं को जोड़ने के लिए कई कदम उठा रही है.

Advertisement
Advertisement