scorecardresearch
 

चीन ने कहा क्रैश हो गया AirAsia का विमान, मलेशि‍या ने किया इनकार

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का एक विमान रविवार हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया है. इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं. विमान के लापता होने से ठीक पहले पायलटों ने खराब मौसम के कारण उड़ान की योजना में बदलाव का आग्रह किया था. इस बीच चीन की मीडिया ने खबर दी है कि विमान क्रैश हो गया है, जबकि मलेशियाई परिवहन मंत्री ने इन दावों का खंडन किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का एक विमान रविवार हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया है. इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं. विमान के लापता होने से ठीक पहले पायलटों ने खराब मौसम के कारण उड़ान की योजना में बदलाव का आग्रह किया था. इस बीच चीन की मीडिया ने खबर दी है कि विमान क्रैश हो गया है, जबकि मलेशियाई परिवहन मंत्री ने इन दावों का खंडन किया है.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या एयर एशिया का विमान QZ8501 बेलिंतुंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मलेशियाई परिवहन मंत्री लिओ तिओंग ने कहा कि ये खबरें गलत हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे शांत रहें और अपुष्ट खबरों पर ध्यान नहीं दें. मंत्री ने कहा कि विमान की तलाश की जा रही है. विमान में किसी भारतीय के होने की कोई खबर नहीं है, वहीं भारत ने तलाशी अभियान में सहायता के लिए तीन जहाज और एक समुद्री निगरानी विमान तैयार रखा है.

सिंगापुर नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) ने कहा कि जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 समुद्री मील से अधिक दक्षिणपूर्व में था. विमान के साथ संपर्क इसके उड़ान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था. इंडोनेशिया के एक परिवहन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि विमान में कई घंटे तक उड़ने के लायक ईंधन था.

Advertisement

बहरहाल, विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. दुर्घटनास्थल के स्थान के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था.

उधर, चीन ने कहा है कि वह इस विमान के लापता होने की घटना पर लगातार नजर रखे हुए है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन इस विमान के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतत है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है. विमान के लापता होने के बाद एयर एशिया ने ट्विटर और फेसबुक पर अपने चमकदार लाल रंग के लोगो को बदलते हुए इसे भूरे रंग का कर दिया है.

सहायता के लिए भारत तैयार
दूसरी ओर, भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया कि एक जहाज बंगाल की खाड़ी में और एक जहाज अंडमान सागर में तैयार रखा गया है. उसके साथ ही पी-81 विमान को भी तैयार रखा गया है. इस विमान का उपयोग समुद्री निगरानी और पनडुब्बी निरोधक अभियान में इस्तेमाल किया जाता है.

सूत्रों ने कहा, 'स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन सुविधाओं को तैयार रखा गया है. जब आदेश होगा उन्हें काम पर लगा दिया जाएगा. सिंगापुर के एक परिवहन अधिकारी ने बताया कि उड़ान QZ8501 का स्थानीय समयानुसार सात बजकर 24 मिनट पर जकार्ता विमान यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement