चीन के एक कॉलेज में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. युआन प्रांत में स्थित एग्रीकल्चर वोकेशनल कॉलेज में एक छात्रा ने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. और भी हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वह चुपचाप क्लास में चली गई. उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया.
कॉलेज में ये मामला तब उजागर हुआ जब अन्य छात्रों ने टॉयलेट में बच्चे की रोने की आवाज सुनीं. उन्होंने तुरंत कॉलेज स्टाफ को इसकी सूचना दी. कॉलेज स्टाफ ने वहां आकर टॉयलेट के पॉट में से बच्चे को निकाला और फौरन एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है.
बच्चे को जन्म देने वाली छात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि उसने प्रेगनेंसी की बात अपने रूममेट से भी छुपाई रखी. कॉलेज में भी किसी को पता नहीं चलने दिया ना तो छात्रों को और ना ही टीचरों को. इसके अलावा उसने पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्तों से बात भी करना कम कर दिया था. वह उनसे अलग-थलग रहने लगी थी. यही नहीं वह अकसर क्लास में भी नहीं आया करती थी.