'सुपरसोनिक न्यूक्लियर डिलिवरी व्हीकल' के सफलतापूर्वक परीक्षण की चीन ने पुष्टि की है. चीन के इस कदम को अमेरिका ने 'चरम पैंतरा' बताते हुए सैन्य प्रैक्टिस की हद करार दिया.
ये हापरसोनिक व्हीकल एक बेहद उच्च तकनीक वाला हथियार है, जो अमेरिकी मिसाइल के बच निकलने में सक्षम है. इसका सफल परीक्षण रविवार को किया गया, जिसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोड नेम 'वू-14' दिया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का बीते 18 महीनों में ये चौथा परीक्षण है.
हॉन्ग कॉन्ग के अखबार 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' में छपे गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक, 'हमारे क्षेत्र में तय वैज्ञानिक अनुसंधान और परीक्षण सामान्य हैं और इन परीक्षणों को किसी खास मकसद या देश को लक्ष्य बनाकर नहीं किया जा रहा है.'