scorecardresearch
 

चीन में कोरोना वायरस का कहर, अब तक 41 की मौत, बन रहा अलग अस्पताल

चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक कोरोना वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है. 237 लोगों की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. हालात इतने भयानक हैं कि अलग से एक बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो ( ANI )
प्रतीकात्मक फोटो ( ANI )

Advertisement

  • स्वास्थ्य विभाग ने की 1287 मामलों की पुष्टि
  • कई शहरों में ली जा रही सेना की मदद

चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक कोरोना वायरस के कारण 41 लोगों की मौत हो चुकी है. 237 लोगों की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है.

बताया जाता है कि कुल 41 में से सर्वाधिक 39 मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं. हेइलोंगजियांग प्रांत में एक की मौत हुई है. इसके अलावा चीन में कोरोना वायरस के कुल 1,965 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इनमें से 1287 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालात इतने भयावह हैं कि चीन सरकार ने वुहान प्रांत में एक 1000 बेड का अस्पताल बनाना शुरू कर दिया है, जिसके 10 दिन से भी कम समय में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: भारत में अलर्ट! 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच

सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान और हुबेई प्रांत के 12 अन्य शहरों में सेना की भी सहायता ली जा रही है. साथ ही इन शहरों में सार्वजनिक परिवहन सेवा को निलंबित कर दिया गया है. यहां पूरी तरह लॉक-डाउन जैसे हालात हैं. इस वायरस के कारण चीनी नव वर्ष का जश्न भी नजर नहीं आ रहा. यह वायरस चीन से बाहर भी कई देशों में फैल गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमित हुई केरल की नर्स, सीएम ने केंद्र को लिखा खत

इन देशों में फैला वायरस

कोरोना वायरस चीन की सीमा से निकल कर कई अन्य देशों तक पहुंच गया है. हांगकांग, मकाऊ, ताइवान, नेपाल, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तक फैल गया है. जापान ने शुक्रवार को दूसरे मामले की पुष्टि की. वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने भी एक मामले की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें- चीन के कोरोना वायरस से पाकिस्तान में दहशत, एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच

केरल में सात लोग निगरानी में

कोरोना वायरस के कारण भारत की चिंता भी बढ़ गई है. वुहान और हुबेई प्रांत के विश्वविद्यालयों में 700 छात्र पढ़ाई करते हैं. इनमें से कई अभी वहीं हैं. भारतीय दूतावास छात्रों के संपर्क में है. इसके लिए भारतीय दूतावास ने हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं चीन से लौटे 7 लोगों को केरल में निगरानी में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement