कोविड वर्किंग ग्रुप और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इमुनाइजेशन (एनटीजीएआई) के चेयरमैन एनके अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि हम 12 से 14 वर्ष के बच्चों को इसलिए वैक्सीन लगाने जा रहे हैं क्योंकि इस उम्र के बच्चे हाई रिस्क पर हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चीन और सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में मंगलवार को एक दिन में 5280 नए मामले सामने आए. एक दिन पहले यह मामले 2400 के करीब थे. यानी चीन में दोगुनी रफ्तार से कोरोना पैर पसार रहा है.
जीरो कोविड की रणनीति फेल हो गई
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए जीरो कोविड की रणनीति अपनाई थी, इसके बाद भी. ची में तेजी से कोरोना के बढ़ रहे हैं. चीन में रविवार को कोरोना के 2000 नए मामले दर्ज किए गए थे. तब चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि चीन में करीब 2 साल के बाद पहली बार एक दिन में पहली बार 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
चीन में पूर्वोत्तर के शहरों में लॉकडाउन
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने जानकारी दी है कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चीन में पूर्वोत्तर के शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहां के 18 प्रांत ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहे हैं. जिलिन प्रांत में 14 मिलियन और शेनजिन में 17 मिलियन लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
न्यूक्लियर एसिड टेस्ट किया अनिवार्य
वहीं, बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच बीजिंग में आने वाले लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में प्रवेश करने के सात दिनों तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने, ग्रुप में खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा गया है.
चीन में दो साल में 9482 लोगों की मौत
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक चीन में 3 जनवरी 2020 से लेकर 14 2022 तक कुल 761907 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 9482 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 26 फरवरी 2022 तक 3,138,003,103 लोगों को चीन में वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ब्रिटेन में 18 मार्च से सारी पाबंदियां खत्म
ब्रिटेन में कोविड पाबंदियों को शुक्रवार से खत्म कर दिया जाएगा. ब्रिटेन सरकार ने है कहा कि यात्रियों के लिए लागू सभी कोरोना से जुड़े उपाय, जिसमें यात्री लोकेटर फॉर्म और टीका न लगवाने वालों के लिए कोविड की जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता शामिल है, को शुक्रवार से खत्म की जा रही है ताकि ईस्टर स्कूल वकेशन पर छुट्टी पर कई जा सकें.
पंजाब में कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म
पंजाब में कोविड संबंधी सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है. पंजाब के मुख्य सचिव ने एक पत्र जारी कर लोगों को कोविड-19 संबंधी सभी एहतियात बरतने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.