scorecardresearch
 

...जब बेटी ने मां को गर्भपात के लिए किया मजबूर

चीन के हुबेई प्रांत स्थित वुहान में एक 44 वर्षीय महिला को जबरन गर्भपात कराना पड़ा, जब उसकी किशोर बेटी ने ऐसा न करने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी. वेबसाइट 'चाइनाडेली डॉट कॉम' के अनुसार, हाल ही में चीन में एक बच्चा नीति में सरकार द्वारा छूट दिए जाने के बाद शिआओ और उनके पति ने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने का फैसला किया, लेकिन उनकी 13 वर्षीय बेटी को माता-पिता का यह फैसला मंजूर नहीं था.

Advertisement
X

चीन के हुबेई प्रांत स्थित वुहान में एक 44 वर्षीय महिला को जबरन गर्भपात कराना पड़ा, जब उसकी किशोर बेटी ने ऐसा न करने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी. वेबसाइट 'चाइनाडेली डॉट कॉम' के अनुसार, हाल ही में चीन में एक बच्चा नीति में सरकार द्वारा छूट दिए जाने के बाद शिआओ और उनके पति ने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने का फैसला किया, लेकिन उनकी 13 वर्षीय बेटी को माता-पिता का यह फैसला मंजूर नहीं था.

Advertisement

समाचार पत्र 'वुहान इवनिंग न्यूज' में प्रकाशित खबर के मुताबिक शिआओ ने बताया, 'जैसे ही उसे (बेटी) मेरे गर्भवती होने का पता चला, उसने कहा कि यदि मैंने गर्भपात नहीं कराया, तो वह आत्महत्या कर लेगी. पहले हमने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन वह काफी आक्रामक होने लगी.'

शिआओ ने बताया कि गर्भपात नहीं कराने पर उसने गुस्से में आकर घर में तोड़-फोड़ मचाना, चीजों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया, पढ़ाई छोड़ने और उच्च विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में न बैठने की चेतावनी दी, यहां तक कि खुदकुशी की भी धमकी दी.

कलाई की नस काटकर बेटी की आत्महत्या की कोशिश के बाद शिआओ और उनके पति ने बेटी को खोने के डर से उसकी बात मान ली और गुरुवार को अस्पताल जाकर गर्भपात करा लिया. शिआओ को 13 सप्ताह का गर्भ था. चिकित्सकों ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि इकलौते बच्चों के माता-पिता उनके बड़े होने के बाद जब दूसरा बच्चा चाहते हैं, तो उसमें असुरक्षा की भावना उपजती है, लेकिन शिआओ की बेटी की जैसे दुर्लभ मामलों में अभिभावकों को मामले पर दोबारा गौर करना चाहिए.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement