scorecardresearch
 

चीन का कर्जजाल, हिंद महासागर की सुरक्षा...10 साल में चौथी बार PM मोदी के श्रीलंका दौरे के समझिए मायने

भारत और श्रीलंका के संबंधों में 2022 में उस समय तनाव आया था, जब चीन के एक मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज ने हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर डाला था. इसके कुछ दिन बाद चीन का एक युद्धपोत भी कोलंबो बंदरगाह पर तैनात किया गया था.

Advertisement
X
 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (L) और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके. (PTI/File Photo)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (L) और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके. (PTI/File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक समिट में शिरकत करने के बाद 4 अप्रैल को थाईलैंड से रवाना हुए और अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे से की. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान श्रीलंका और भारत अपने रक्षा संबंधों, ऊर्जा, व्यापार और सम्पर्क में सहयोग को और गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2019 में श्रीलंका की यात्रा की थी और 2015 के बाद से यह द्वीप राष्ट्र की उनकी चौथी यात्रा है.

Advertisement

भारत और श्रीलंका के संबंधों में 2022 में उस समय तनाव आया था, जब चीन के एक मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज ने हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर डाला था. इसके कुछ दिन बाद चीन का एक युद्धपोत भी कोलंबो बंदरगाह पर तैनात किया गया था. लेकिन श्रीलंका ने बहुत जल्द कोर्स करेक्शन किया. पिछले साल हुए चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके की जीत हुई और वह इस द्वीप राष्ट्र के 10वें राष्ट्रपति बने. दिसानायके वामपंथी विचारधारा वाले नेता हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनके कुछ बयान इस ओर इशारा कर रहे थे कि अगर श्रीलंका की बागडोर उनके हाथों में आती है, तो वह चीन को भारत पर तरजी​ह दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi Sri Lanka Visit: श्रीलंका में PM मोदी का जोरदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें वीडियो

Advertisement

अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे दिसानायके

लेकिन दिसानायके ने राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना. वहीं, श्रीलंका में नई सरकार बनने के बाद पीएम मोदी पहले विदेशी नेता हैं, जो यहां के दौरे पर आए हैं. यह दर्शाता है कि श्रीलंका के लिए भारत कितनी अहमियत रखता है. प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाना तथा ऊर्जा, व्यापार और संपर्क क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करना है. भारतीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच हाल ही में हुई चर्चाओं के बाद नेताओं द्वारा एक महत्वपूर्ण रक्षा सहयोग समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. 

यदि इस रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हो जाते हैं, तो यह भारत-श्रीलंका के संबंधों में एक बड़ा मुकाम होगा, जो लगभग 35 साल पहले भारत द्वारा द्वीप राष्ट्र से भारतीय शांति सेना (IPKF) को वापस बुलाने से संबंधित कड़वे अध्याय को पीछे छोड़ देगा. श्रीलंका पर चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव को कोलंबो के साथ संबंधों को मजबूत करने के भारत के नए प्रयासों के एक अन्य कारण के रूप में देखा जा सकता है. चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और विशेष रूप से भारतीय सामरिक महत्व के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे... रक्षा, ऊर्जा समेत कई समझौतों पर होगी चर्चा

श्रीलंका को चीन ने अपने कर्ज के जाल में उलझा रखा है

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भी चीन ने अपने कर्ज के जाल में उलझा रखा है. श्रीलंका द्वारा ऋण दायित्वों को पूरा करने में असमर्थता के बाद, चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह का 99 साल के लीज पर अधिग्रहण कर लिया. 1.7 बिलियन डॉलर की लागत वाले इस विकास परियोजना का पहला चरण 2010 में पूरा हुआ, जिसके लिए श्रीलंका को सालाना 100 मिलियन डॉलर का भुगतान करना था, लेकिन कोलंबो इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में असमर्थ था. इसके बदले चीन ने हंबनटोटा बंदरगाह का अधिग्रहण किया है और उसे वहां 25,000 टन वजनी सैटेलाइट और मिसाइल ट्रैकिंग जहाज युआन वांग 5 सहित अन्य जहाज तैनात करने का मौका मिला है. 

श्रीलंका की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह रणनीतिक स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय है. हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने चीन का दौरा किया था. उनकी यात्रा के बाद, चीन ने श्रीलंका में 3.7 बिलियन डॉलर का निवेश करने की पेशकश की है, जिसे द्वीप राष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश बताया जा रहा है. यह निवेश हंबनटोटा में अत्याधुनिक तेल रिफाइनरी बनाने के लिए किया जाएगा. दोनों देशों ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के लिए अपले सहयोग को उन्नत करने के लिए एक नई योजना पर हस्ताक्षर किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement