scorecardresearch
 

China Plane Crash: महज 2 मिनट में गोता लगाते हुए 30 हजार फीट नीचे आया चीनी विमान, देखें आखिरी Video!

उड़ान भरने के 71 मिनट बाद ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया. लैंड करने से 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया था. यात्रियों को ले जा रहा विमान बोइंग 737 है. हालांकि हादसे के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
X
विमान में 132 यात्री सवार थे. (स्क्रीन ग्रैब)
विमान में 132 यात्री सवार थे. (स्क्रीन ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्लेन हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका
  • Boeing 737 में सवार लोगों की अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है

चीन के गुवांग्शी में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash in China) हो गया. 132 यात्रियों को लेकर जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुवांग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 9 क्रू मेम्बर्स के साथ 123 यात्री सवार थे.

Advertisement

जिस पहाड़ी में विमान क्रैश हुआ है, वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान के क्रैश होते ही पहाड़ों के बीच आग की लपटें उठ गईं. हालांकि इस हादसे में कितने यात्रियों की मौत हो चुकी है और कितने घायल हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 

घटनास्थल पर पहुंच रही है 300 लोगों की टीम

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद रेस्क्यू टीम को तैयार किया जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों और 117 दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, लेकिन हादसा बीच पहाड़ों में हुआ है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर नहीं पहुंच पा रही हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी पैदल ही दुर्घटनाग्रस्त पर जा रहे हैं. 

देखें VIDEO...

इसके साथ ही 450 फॉरेस्ट फायर ब्रिगेड को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. प्लेन में सवार लोगों का रेस्क्यू करने के लिए देर शाम 300 लोगों की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकती है. 

Advertisement

चाइना ईस्टर्न ने परिजनों के लिए जारी किया नंबर
इसी बीच चाइना ईस्टर्न ने प्लेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक नंबर जारी किया है. परिजन +864008495530 पर फोन कर जानकारी ले कर सकते हैं. चाइना ईस्टर्न ने हादसे के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

लैंडिंग से 43 मिनट पहले टूटा विमान का संपर्क
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट MU 5735 ने दोपहर सवा एक बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ा भरी थी. ये फ्लाइट 3 बजे गुआंगझोऊ तक पहुंचनी थी. लेकिन लैंडिंग से महज 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया और थोड़ी देर विमान के क्रैश होने की खबर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया.

 

वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विमान हादसे पर दुख जाहिर करते हुए यात्रियों की तलाश और बचाव कार्य का हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है. शी ने अधिकारियों को तुरंत इमरजेंसी बैठक बुलाकर दुर्घटना जांच का निर्देश दिया है.

पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख
चीन में हुए इस प्लेन हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया,
'चीन के गुआंग्शी में 132 के साथ यात्री उड़ान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है.  हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं.'
 

Advertisement

सिर्फ साढ़े छह साल पुराना है विमान

जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था. MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं. Boeing 737 छोटी और मध्यम दूरी की हवाई यात्रा के लिए अच्छा विमान माना जाता है. वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है.

 

Advertisement
Advertisement