scorecardresearch
 

अमेरिका बोला- पड़ोसियों को डरा रहा है चीन, भारत से रिश्ते सुधरने की उम्मीद

माइक पोम्पियो ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साम्राज्यवाद के खिलाफ एक्शन लिए. चीनी लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध और वीजा प्रतिबंध लगाए. हमारे सहयोगी फिलीपींस और अन्य देशों ने आर्थिक क्षेत्रों में कुछ अहम कदम उठाए हैं.

Advertisement
X
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फोटो-AP)
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-चीन के बीच जारी है तनाव
  • शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद- US
  • चीन पर बरसे अमेरिकी विदेश मंत्री

भारत-चीन के बीच फिर से तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमेरिका ने कहा है कि चीन अपने पड़ोसी देशों को डराने के काम में व्यस्त है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि चीन ने पड़ोसियों को डरा रहा है. हालांकि भारत-चीन के रिश्तों को लेकर माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका को इस विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की उम्मीद है.

Advertisement

माइक पोम्पियो ने कहा, 'हम भारत और चीन की सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं.' पोम्पियो ने चीन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चीन अपने पड़ोसियों को धमकाने में एक स्पष्ट और सीधे पैटर्न में व्यस्त है. वह कब्जा करने के इस तरीके का इस्तेमाल साउथ चाइना सी में भी अपना रहा है. अमेरिका ने यह कहा है कि पिछले साल चीन ने सभी पश्चिमी देशों के मुकाबले सबसे अधिक मिसाइल टेस्ट किए थे.  

माइक पोम्पियो ने कहा, “हम भारत-चीन सीमा पर स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं. ताइवान से लेकर हिमालय और उससे आगे तक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने पड़ोसियों को डराने धमकाने में लगी हुई है.” माइक पोम्पियो ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साम्राज्यवाद के खिलाफ एक्शन लिए. चीनी लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध और वीजा प्रतिबंध लगाए. हमारे सहयोगी फिलीपींस और अन्य देशों ने आर्थिक क्षेत्रों में कुछ अहम कदम उठाए हैं.

Advertisement

इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि चीन अगले एक दशक में चीन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को दोगुना करने में लगा है. अभी ये संख्या 200 के करीब है लेकिन इसे बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन जमीन, हवा और समुद्र हर ओर इसके इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है. ये खुलासा कांग्रेस को दी जाने वाली सालाना रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें दावा किया गया है कि चीन के परमाणु हथियारों की संख्या अब अमेरिका के बराबर हो चली है.

 

Advertisement
Advertisement