scorecardresearch
 

नेपाल में निवेश बढ़ाकर भारत के व्यापार पर है चीन की नजर

नेपाल में चीन के राजदूत को हाल ही में एक तस्वीर में देखा गया जिसमें वह परंपरागत नेपाली टोपी और रेशम का स्कार्फ पहने हुए तिब्बत की सीमा के नजदीक कुदाल से खुदाई कर ड्राई पोर्ट की आधार शिला रख रहे हैं.

Advertisement
X

नेपाल में चीन के राजदूत को हाल ही में एक तस्वीर में देखा गया जिसमें वह परंपरागत नेपाली टोपी और रेशम का स्कार्फ पहने हुए तिब्बत की सीमा के नजदीक कुदाल से खुदाई कर ड्राई पोर्ट की आधार शिला रख रहे हैं.

यह तस्वीर उन बड़ी परियोजनाओं में से एक को दर्शाती है जो नेपाल में चीन के बढ़ते आर्थिक प्रभाव का परिचायक है जहां वह सड़कें बना रहा है और पनबिजली तथा दूरसंचार क्षेत्र में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है.

विश्लेषक इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह जरूरतमंद पड़ोसी के प्रति बीजिंग की उदारता का संकेत है या विदेश नीति का परिणाम है जो नेपाल की सड़कों और ड्राइ पोर्ट को भारत के विशाल बाजार तक पहुंचने का रास्ता समझता है.

Advertisement
Advertisement