scorecardresearch
 

चीन: कारखाने में विस्फोट, 65 लोगों की मौत, सैंकड़ों जख्‍मी

चीन के जियांगसू प्रांत में शनिवार को एक कारखाने में हुए विस्फोट में 65 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
Flag Of China
Flag Of China

चीन के जियांगसू प्रांत में शनिवार को एक कारखाने में हुए विस्फोट में 65 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह 7.30 बजे कुनशान शहर के व्हील हब को पॉलिश करने वाले कारखाने में हुआ. विस्फोट के दौरान कारखाने में 200 से अधिक कामगार मौजूद थे.बचावकर्मियों ने 40 शवों को मलबे से निकाला, जबकि जिंदा निकाले गए 25 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें जले हुए शवों को ट्रकों और कारखाने के बाहर जमीन पर पड़े देखा जा सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घायलों का शरीर झुलस गया है. घायलों का कुनशान और नजदीकी शहरों सुजोउ और वुक्सी में इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement