चीन के शानदोंग प्रांत में गाजर पैक करने की एक फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
शोउगुआंग सिटी में लोंगीयुआन फूड कंपनी लिमिटेड के गाजर पैक करने की फैक्टरी में रविवार की रात करीब सात बजे आग लगी.
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि तकरीबन ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में मृतकों के अलावा 13 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कंपनी के मैनेजरों को पुलिस नियंत्रण में रखा गया है. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.
इनपुटः भाषा