चीनी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सरकारी उपग्रह ने तीन बड़े मलबे के टुकड़े पानी पर तैरते हुए पाए हैं. ये टुकड़े 12 मील के रेडियस में फैले हैं. मलेशिया एयरलाइनर जेटलाइनर 8 मार्च को अचानक गायब हो गया था और तभी से उसकी तलाश जारी है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि उपग्रह में दिखे वे टुकड़े गायब विमान के ही हैं या नहीं.
चाइना की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस (एसएएसटीआईएनडी) ने मलबे की तीन तस्वीरें जारी की हैं, जिन्हें पिछले हफ्ते मलेशिया के पेनिनसुलर तट के पूर्व में करीब 100 मील दूरी पानी पर तैरते हुए देखा गया था.
एसएएसटीआईएनडी अधिकारी अभी इस मामले में बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थे कि क्या ये तीन बड़े-बड़े टुकड़े मलेशिया एयरलाइन की फ्लाइट संख्या एमएच370 के ही हैं या नहीं जो कुआलालंपुर से बीजिंग आते हुए अचानक लापता हो गया था.
चीन का मलेशिया की सीमा में तलाशी अभियान से इंकार
इससे पहले चीन ने बुधवार को इन खबरों का खंडन किया था कि उसके विमान मलेशिया की सीमा के भीतर लापता यात्री विमान की तलाश कर रहे हैं.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘मलेशिया में चीन के तलाशी अभियान की खबरें गलत हैं. जहां तक मुझे जानकारी है कि चीन के विमान जल क्षेत्र में ही तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसलिए स्पष्टकीरण देना चाहूंगा.’ वह चीन के नागर विमानन प्रशासन के प्रमुख ली जियाक्सीआंग के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे कि चीन तलाशी अभियान को भू-क्षेत्रों में भी ले जाएगा.
किन ने कहा कि चीन के आठ पोत और दो विमान समुद्री क्षेत्र में लापता विमान की तलाश कर रहे हैं.