भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन छल-कपट के इतिहास वाले 'ड्रैगन' पर क्या भरोसा किया जा सकता है? इसे इस बात से समझिए कि जब प्रधानमंत्री चीन दौरे पर हैं, वहां का सरकारी चैनल भारत का गलत नक्शा दिखा रहा है.
चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश गायब है. दोनों प्रदेशों का भारत का हिस्सा नहीं माना गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी चीनी टीवी के स्क्रीनशॉट को रिट्वीट किया.
This is the Map of India that China's CCTV showed to its viewers while #ModiInChina. No Kashmir, no Arunachal !! pic.twitter.com/vu8bsmQNEK
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 14, 2015
सीसीटीवी के इस गलत नक्शे पर भारत में बवाल होना स्वाभाविक है. चीन के साथ भारत का लंबे समय से सीमा विवाद है. चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं मानता. वहीं कश्मीर पर भी उसका स्टैंड पाकिस्तान के पक्ष में ही ज्यादा रहा है. ऐसे में मोदी की यात्रा के दौरान चीन में गलत नक्शे का प्रसारण भारत के राष्ट्रवादियों को अपनी ही सरकार से नाराज कर सकता है.