चीन के ग्वांगझू में एक शख्स ने भीड़भाड़ वाले इलाके में कई लोगों को कार से कुचल दिया. हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने हादसे के बाद नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 22 साल के आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. जबकि हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. लोग इस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार कार से लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा है. बीबीसी के मुताबिक हादसा बुधवार शाम को 19 मिलियन आबादी वाले शहर में शाम के समय एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है.
एक चश्मदीद ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर ट्रैफिक लाइट ग्रीन होने का इंतजार कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने एक बार लोगों को कुचलने के बाद यूटर्न लिया और फिर से टक्कर मार दी. वह बहुत तेजी से गाड़ी नहीं चला रहा था, लेकिन कुछ लोग समय रहते भाग नहीं पाए, क्योंकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि आरोपी जानबूझ कर लोगों को कुचल रहा है.
ग्वांगझू पुलिस के प्रमुख ने कहा कि आरोपी से पूछताछ करने के लिए पुलिस ले गई थी. ये घटना गंभीर जांच का विषय है. रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि आरोपी ने एक यातायात पुलिस अधिकारी और उसकी बाइक को भी टक्कर मारी थी, गनीमत रही कि वह बच गया.
ये भी देखें