चीन की राजधानी बीजिंग में एक बड़ा हादसा हो गया है. बीजिंग में भारी बर्फबारी के चलते दो मेट्रो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 515 लोग घायल हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पटरियां फिसलन भरी थीं, जिस कारण एक ट्रेन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन उसके पीछे आ रही ट्रेन ब्रेक लगाने में नाकाम रही और टकरा गई. ये हादसा चांगपिंग लाइन पर हुआ.
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ न्यूज ने बताया कि इस हादसे के बाद 515 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इनमें से 102 लोग ऐसे हैं जिन्हें फ्रैक्चर आया है.
कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस भयावह हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं. एक यात्री ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अचानक से जोर का झटका लगा और फिर सारी लाइटें बंद हो गईं. शीशे टूट गए थे और कुछ लोग गिर गए थे.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कई लोगों को फ्रैक्चर के साथ-साथ सिर और आंख में भी चोट आई है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती हुए 423 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 25 लोगों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, जबकि 67 लोग अभी भी भर्ती हैं.
चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला मेट्रो नेटवर्क है. यहां मेट्रो की 27 लाइन हैं, जिनसे रोजाना 1.3 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. पीक समय में हर आधे मिनट में एक मेट्रो गुजरती है.
बीते कुछ दिनों से सबवे ट्रेन में भारी भीड़ जुटने लगी थी. क्योंकि कई दिनों से बीजिंग और उत्तरी चीन में भारी बर्फबारी हो रही है और प्रशासन ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.