scorecardresearch
 

चीन ने भारत से मछली के आयात पर लगाई रोक, ये है वजह?

पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने क्विंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित फ्रोजन समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
भारत से मछली आयात पर चीन ने लगाई रोक (फाइल फोटो)
भारत से मछली आयात पर चीन ने लगाई रोक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन ने भारत से मछली के आयात पर लगाई रोक
  • एक हफ्ते के लिए जारी रहेगा यह बैन

चीन के कस्टम विभाग ने फिलहाल भारत के कटलफिश आयात पर रोक लगा दी है. चीन ने शुक्रवार को एक हफ्ते के लिए यह बैन लगाई है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले फ्रोजन समुद्री मछली के पैकेट पर जिंदा कोरोना वायरस मिलने की खबर मिली थी, जिसके बाद चीन ने एहतियातन समुद्री खाद्य उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है. हालांकि, चीन ने मछली निर्यात करने वाली इस कंपनी की डिटेल नहीं बताई है. 

Advertisement

सीमा शुल्क के आयात और निर्यात खाद्य सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख बी केक्सिन के हवाले से कहा गया कि आयातित कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को रोकने के लिए कोल्ड-चेन आयातित खाद्य पदार्थों के अपने निरीक्षण को और बढ़ाया जाएगा. खबरों के अनुसार, जुलाई से अब तक इस प्रकार के 25 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने क्विंगदाओ बंदरगाह शहर में आयातित फ्रोजन समुद्री मछली के पैकेट की बाहरी सतह पर जीवित कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की है. 'चाइनीज सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एडं प्रिवेंशन' (सीडीसी) ने पिछले शनिवार कहा था कि दुनिया में यह पहला मौका है जब फ्रोजन खाद्य पैकेट की बाहरी सतह पर जिंदा कोरोना वायरस मिला है.

चीन के बीजिंग में हाल ही में कोविड-19 मामलों का एक 'क्लस्टर' सामने आया है. प्रशासन ने अपने सभी करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की जांच कराई लेकिन कोई नया ऐसा 'क्लस्टर' नहीं पाया गया. जुलाई में चीन ने फ्रोजन झींगे के आयात पर अस्थायी रोक लगा दी थी क्योंकि पैकेटों और कंटेनर के अंदरूनी हिस्सों में यह घातक वायरस पाया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement