कश्मीर में हाल में हुई गोलीबारी के बाद चीन ने सोमवार को आशा जाहिर की कि भारत और पाकिस्तान शांतिपूर्ण और उचित माहौल में बातचीत करेंगे और अपने मतभेदों को सुलझाएंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी विदेश विभाग के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि दोनों देशों के पड़ोसी और मित्र होने के नाते चीन को आशा है कि भारत और पाकिस्तान, दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए काम करेंगे.
पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया कि रविवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके गोलीबारी की, जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
भारत ने इस आरोप का खंडन किया है. उसने कहा है कि नियंत्रण रेखा के पास पहले पाकिस्तान की ओर से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गए थे.