चीन के एक होटल में आग लगने से 19 लोगों की मौत के बाद रविवार को पुलिस ने होटल के मालिक को हिरासत में ले लिया है. होटल के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हरबिन में शनिवार को एक होटल में लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल भी हुए. करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से 18 शवों को बरामद किया था जबकि आग में झुलसे एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई. वहीं आग की इस घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
आपात प्रबंधन मंत्रालय (एमईएम) के फायर कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक ने विशेष रूप से होटलों, अस्पतालों , वरिष्ठ नागरिक गृहों, स्कूलों, मनोरंजन स्थलों और पर्यटक स्थलों पर आग को रोकने के लिए सुरक्षा जांच की मांग की है.