चीन के ह्युबेई शहर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों रौंद दिया. इस भयानक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गाड़ी इतनी बेकाबू थी कि वह लगातार लोगों को कुचलते जा रही थी. स्थानीय पुलिस ने कार ड्राइवर को मौके पर ही गोली मार दी.
चीन के ह्युबेई में ये हादसा स्थानीय समय के अनुसार 6 बजे हुआ. जिस जगह ये हादसा हुआ वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका था. घटना के बाद पुलिस ने अभी इलाके को घेर लिया है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अभी चालक के बारे में पता लगा रही है.
#BREAKING Seven dead as car hits crowd in China, police shoot driver: state media pic.twitter.com/kTA5GaBDxD
— AFP news agency (@AFP) March 22, 2019
आपको बता दें कि चीन में ये लगातार दूसरे दिन हुई दूसरी बड़ी घटना है. गुरुवार को ही पूर्वी चीन के यांचेंग में एक केमिकल प्लांट में धमाका हुआ था. जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई थी. प्लांट में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस धमाके में 30 से अधिक लोग घायल भी हुए थे.
गौरतलब है कि चीन में बीते दिनों में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. फिर चाहे वो केमिकल प्लांट में धमाका हो या फिर कार एक्सिडेंट. पश्चिमी चीन के हिस्से में कुछ जगह संदिग्ध गतिविधियों के कारण स्थानीय प्रशासन की चिंता भी लगातार बढ़ रही है.