चीन के ग्वांगदोंग प्रांत में रविवार को एक पुल ढहने से 11 लोग मारे गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्वोंगचो शहर के लिआंगकेंगकोउ गांव में निर्माणाधीन पुल शनिवार को दोपहर एक बजे ढह गया, जिससे पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रांत के प्रचार अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से मारे गए पांच लोगों सहित 27 लोगों को बहार निकाला. आठ लोग अत्यंत गंभीर रूप से घायल थे.
गंभीर रूप से घायलों में छह ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुल का निर्माण कराने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.