चीनी सरकार ने अपनी मैनुफैक्चरिंग ताकत को और बढ़ाने के लिए 'मेड इन चाइना' कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन के तहत चीनी सरकार टैक्स में कई रियायतें भी देगी.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस कैंपेन को उस वक्त लॉन्च किया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का आगाज किया.
चीन सरकार ने कहा, 'मेड इन चाइना उत्पादों को अपग्रेड करने के लिए हम हाईटेक आयात व रिसर्च एंड डवलेपमेंट को बढ़ावा देंगे.' इस कैंपेन के तहत चीन अपने यहां मैनुफैक्चरिंग कर रही उन कंपनियों को टैक्स में रियायत देगी, जो मशीनों को अपग्रेड करने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में निवेश करेगी.
गौरतलब है कि चीनी सरकार का यह फैसला उस दिन आया, जब पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का ग्लोबल लॉन्च किया. इस मौके पर चीन के ग्वांगझू, शंघाई और हांगकांग स्थित भारतीय दूतावासों में निवेश संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
चीन के इस कैंपेन का मकसद कंपनियों की तकनीक में और बेहतरी लाना है. खासकर छोटे और मध्यम आकार के कंपनियों का नवीनीकरण, जिसके बूते चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी.