scorecardresearch
 

चीन के सरकारी लॉटरी कार्यक्रम में करीब तीन अरब डॉलर की हेरा-फेरी

चीन की सरकारी लॉटरी कार्यक्रम में करीब तीन अरब डॉलर की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. इस धन की हेरा-फेरी फर्जी परियोजनाओं और गैरकानूनी विदेशी निवेश के जरिए की गई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

चीन की सरकारी लॉटरी कार्यक्रम में करीब तीन अरब डॉलर की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. इस धन की हेरा-फेरी फर्जी परियोजनाओं और गैरकानूनी विदेशी निवेश के जरिए की गई.

करीब तीन अरब डॉलर की हेरा-फेरी
नेशनल ऑडिट ऑफिस (एनएओ) ने कहा है कि लॉटरी प्रबंधकों और विक्रेताओं ने 2012-2014 के दौरान चीन में लॉटरी कार्यक्रमों के 16.9 अरब युआन (2.8 अरब डॉलर) धन की हेरा-फेरी की. एनएओ ने कहा कि धन की हेरा-फेरी कार्यालय, भवनों और होटलों की खरीद या निर्माण के जरिए की गई.

रिपोर्ट में कहा गया कि यह हेरा-फेरी पिछले साल नवंबर- दिसंबर में की गई. इस ऑडिट में 65.8 अरब युआन (11 अरब डॉलर) की कुल राशि का करीब एक तिहाई खर्च संदिग्ध पाया गया.

जुए का कारोबार है गैरकानूनी
चीन में सरकार द्वारा परिचालित या परमार्थ कार्यों को दान देने के उद्देश्य को छोड़ कर और किसी तरह के जुए का कारोबार गैरकानूनी है. सिर्फ सरकार ही लॉटरी का परिचालन कर सकती है. चीन में जनकल्याण के 854 कार्यक्रम लॉटरी के धन से चलते हैं.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement